हे राम जी, उई मां - लेखनी प्रतियोगिता -01-Feb-2024
हे राम जी, उई मां
संसार के सब दुर्जनों को सुबुद्धि मिलें
मूर्खों को बुध्दिबल मिलें
बिल्ली को दूध के साथ मलाई भी मिलें
बरसाती दौरे में गुम - दल बदलु नेता गटर में तैरते मिलें
रिश्वतखोरों को लुगाई द्वारा नियमित पिटाई मिलें
जो मुफ्त हवा भरें- उसके टायर में सवा सौ पंचर मिलें
लालची ढोंगियों को शादी के पटाखे सारे फुस मिलें
मेहनतकश मजदूरों को भरपेट भोजन और चैन की नींद मिलें।
हे राम जी, उई मां
जिसे सबसे ज्यादा प्यार करते हैं
उसका नाम लिया जाता हैं
ठंड लगती हैं तो
ऊई मां निकल जाता हैं।
हे राम जी, उई मां
मौसम बदल रहा हैं
अपना ध्यान रखें
ठंड में रजाई के साथ कंबल भी रखें
राम जी सबकी भली करें।
🙏🙏🙏🙏🙏
दिलावर सिंह
#प्रतियोगिता हेतु
नंदिता राय
12-Feb-2024 05:26 PM
Nice
Reply
Mohammed urooj khan
03-Feb-2024 12:29 AM
👌🏾👌🏾👌🏾
Reply
Gunjan Kamal
02-Feb-2024 04:10 PM
👏👌
Reply